प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 मार्च 2024
पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है । मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का एलान करते कहा कि इस बार सात चरणों में लोकसभा के 543 सीटों पर चुनाव संपन्न होगा । चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम चुनाव कराने के लिए तैयार हैं । लोकसभा के साथ ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होंगे ।
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होगा । पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसमें लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा । वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा और तीसरे चरण का चुनाव 07 मई को होगा । छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा ।
पहला चरण(19 अप्रैल) –
दूसरा चरण(26 अप्रैल) –
तीसरा चरण(07 मई) –
चौथा चरण – 13 मई चुनाव
पांचवा चरण – 20 मई
छठवा चरण – 25 मई
सातवा चरण – 01 जून
पहल चरण 19 अप्रैल – 1 सीट, बस्तर
दूसरा चरण 26 अप्रैल- 3 सीट, कांकेर, महासमुंद, राजनांदगाँव
तीसरा चरण 7 मई- 7 सीट, सरगुज़ा, रायगढ़, जाँजगीर-चाँपा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा