13 May 2025, Tue 9:15:20 AM
Breaking

आयकर विभाग की जांच में आया सामने : अंबिकापुर में बांग्लादेशी शरणार्थियों को बसाने के नाम पर ज़मीन   घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 मार्च 2024|कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। उन पर महादेव सट्टा से एप्प से जुड़े मामले में अन्य लोगों के साथ यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी तो वही अब उनकी सरकार में खाद्य मंत्री रहे अमरजीत सिंह भगत भी एक बड़े घोटाले में फंस गए हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में पूर्व मंत्री की समस्या बढ़ने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक़ यह जमीन से जुड़ा घोटाला हैं। आयकर विभाग की जांच में सामने आया हैं।

 


बताया जा रहा हैं कि अंबिकापुर में बांग्लादेशी शरणार्थियों को जमीन देने के नाम पर यह पूरा जमीन घोटाला किया गया हैं। वही इस नए स्कैम के खुलासे के बाद आयकर विभाग ने कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी को भी खत लिखा हैं। सम्भावना जताई जा रही हैं कि सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की अनुमति दे सकती हैं।

Share
पढ़ें   रायपुर से उड़ा CM का उड़नखटोला : आज बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के कुसमी से होगी जन चौपाल की शुरुआत, पढ़िये आज कितने समय कौन से गांव में पहुचेंगे CM?

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed