पूर्व सांसद और मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल ने पार्टी छोड़ी, भाजपा में हुए शामिल

छत्तीसगढ़

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। चुनाव के ठीक पहले पूर्व सांसद और मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल ने पार्टी छोड़ दी है। कुछ देर पहले ही उनके इस्तीफे की खबर सामने आई ही थी कि इसके कुछ ही देर बाद वह BJP में शामिल हो गए।

 

 

नवीन जिंदल ने X पर एक पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आभार जताया है और उन्हें धन्यवाद कहा है. नवीन जिंदल के भाजपा में जाने की अटकलें थीं, और रविवार शाम अपने इस्तीफे के तुरंत बाद वह भाजपा में शामिल हो गए हैं.


नवीन जिंदल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी  के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री Dr मनमोहन सिंह जी का  धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.’

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : स्कूल के ड्रेस कोड में धर्म विशेष के मोनो पर गरमाया माहौल, खबर के बाद स्कूल प्रबंधन ने मोनो बदलने की कही बात, राज्य में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ने यूनिफॉर्म की बाध्यता को हटाया