16 Apr 2025, Wed 11:21:12 AM
Breaking

विद्युत लोको शेड, बिलासपुर को रेलवे बोर्ड ने देश के तीसरे बेस्ट शेड के रूप में किया सम्मानित

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 28 मार्च 2024। विद्युत लोको शेड , बिलासपुर द्वारा अपनी स्थापना के उपरान्त अत्यंत अल्प समय में ही सभी मानक मानदंडों को अपनाते हुये , अधिकतम लोको का परीक्षण एवं अनुरक्षण किया गया। इसके फलस्वरूप बिलासपुर मंडल में गाड़ियों के परिचालन के लिए लोको की बेहतरीन उपलब्धता सुनिश्चित हुई तथा मंडल यात्री सेवा व माल लदान में अग्रणी रहा ।

 


उल्लेखनीय है कि विद्युत लोको शेड, बिलासपुर में 188 लोको का अनुरक्षण व परीक्षण किये जाने की ज़िम्मेदारी है , शेड के लोको की उपलब्धता औसतन 95.14 प्रतिशत रही है । विगत वर्षों में लोको के उचित रख- रखाव के कारण विफलता में निरंतर कमी आयी है साथ ही उपलब्धता में 5.64 प्रतिशत का सुधार हुआ है ।
अधिकारियों के बेहतर प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के परिणामस्वरूप शेड को रेलवे बोर्ड द्वारा देश के तीसरे बेस्ट शेड का शील्ड प्रदान किया गया जिसे शेड के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री शशांक कोष्ठा ने प्राप्त किया ।शेड की इस उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने बधाई शुभकामनाएं दी है ।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय का धमतरी और दुर्ग में मेगा रोड शो...नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन...भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे...पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed