छत्तीसगढ़ जग्गी हत्याकांड : शूटर चिमन सिंह व विनोद सिंह राठौर ने किया सरेंडर

CRIME छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 अप्रैल 2024|छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड के आरोपितों को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए सरेंडर के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट की एसवीएन भाटी की बेंच ने यह आदेश पारित किया है। गौरतलब है कि आज आरोपितों को जिला एवं सत्र न्‍यायलय में सरेंडर करना था। उधर शूटर चिमन सिंह समेत विनोद सिंह राठौर ने विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज में सरेंडर किया है।

 

 

 



इन्‍हें मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट ने आरसी त्रिवेदी, वीके पांडे और अमरीक सिंह गिल, सूर्यकांत तिवारी समेत याह्या ढेबर को यह राहत दी है। जबकि शेष अन्‍य आरोपितों को आज ही कोर्ट में सरेंडर करना होगा। ज्ञात हो कि चार जून, 2003 को छत्तीसगढ़ का पहला राजनीतिक जग्गी हत्याकांड जितना चर्चित रहा है, उतना ही चर्चित उसका फैसला भी आया। इस मामले में 31 आरोपित बनाए गए थे। दो आरोपित सरकारी गवाह बन गए। 29 आरोपितों पर केस चला। इस मामले के मुख्य आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को छोड़कर शेष 27 आरोपितों को सजा हुई थी। इनमें तीन पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

Share
पढ़ें   22 जनवरी को मिल सकती है 'महतारी वंदन योजना' की सौगात : प्रभु श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन CM विष्णुदेव साय कर सकते हैं बड़ा ऐलान, प्रदेश की महिलाओं को मिल सकती है बड़ी सौगात