8 May 2025, Thu 1:15:18 AM
Breaking

CG में दूसरे चरण का मतदान : दोपहर 3 बजे तक 63.92 प्रतिशत हुआ मतदान, जाने किस विधानसभा में डला कितना वोट?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है । दोपहर 3 बजे तक 63.92 फीसदी वोटिंग हुई है । जिनमें राजनांदगांव लोकसभा में 61.34% मतदान, कांकेर लोकसभा में 67.50% मतदानम और महासमुंद लोकसभा में 63.30% मतदान हुआ है ।

राजनांदगांव सीट पर विधानसभावार मतदान प्रतिशत

डोंगरगांव- 58.40% मतदान
डोंगरगढ़- 55.00% मतदान
कवर्धा- 59.84% मतदान
खैरागढ़- 67.25% मतदान
खुज्जी- 65.80% मतदान
मोहला-मानपुर- 71.00% मतदान
पंडरिया- 57.70% मतदान
राजनांदगांव- 60.31% मतदान

कांकेर सीट पर विधानसभावार मतदान प्रतिशत

अंतागढ़ _ 65.00% मतदान
केशकाल _ 71.08% मतदान
कांकेर _ 69.10% मतदान
गुंडरदेही _ 65.52% मतदान
डौंडीलोहारा _ 65.57% मतदान
भानुप्रतापपुर _ 68.00 % मतदान
संजारी बालोद _ 65.67% मतदान
सिहावा _ 70.75 % मतदान

महासमुंद सीट पर विधानसभावार मतदान प्रतिशत

कुरूद _ 63.08% मतदान
खल्लारी _ 59.83% मतदान
धमतरी _ 62.52% मतदान
बसना _ 63.69% मतदान
बिंद्रानवागढ़ _ 61.03 % मतदान
महासमुंद _ 58.96% मतदान
राजिम _ 63.16% मतदान
सराईपाली _ 63.68 % मतदान

Share
पढ़ें   हाथियों के संरक्षण में भारत की अग्रणी भूमिका: केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव

 

 

 

 

 

You Missed