बिरनपुर हत्याकांड की होगी CBI जांच : CBI ने 12 आरोपियों पर किया FIR दर्ज, नवाब खान, जलील खान के साथ अन्य आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज

Bureaucracy CRIME छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के बिरनपुर में हुए भुवनेश्वर साहू हत्याकांड की जांच अब सीबीआई के हवाले हैं । इस मामले में सीबीआई ने पहली एफआईआर दर्ज भी कर ली है । जिनमें कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है ।

 

 

 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिनाँक 25.04.2024 को छत्तीसगढ़ सरकार से प्राप्त अनुरोध और आगे डीओपीटी, भारत सरकार की अधिसूचना, दिनाँक 26.04.2024 के आधार पर, जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में एक युवक की हत्या के मामले से संबंधित आरोपों पर 12 आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध दिनाँक 26.04.2024 को पुनः मामला दर्ज किया।

इसके साथ ही सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर 12 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 एवं 120-बी के तहत, साजा पुलिस स्टेशन, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में पूर्व में दर्ज प्राथमिकी संख्या 87/2023, दिनांक 08.04.2023 की जांच को अपने हाथों में लिया। आरोप है कि, एक गांव के कक्षा 07-08 में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, तभी कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले एक समुदाय के लड़कों ने, जो कि वहाँ बैठे थे, उनकी पिटाई कर दी। इस बावत एक मीटिंग आयोजित की गयी थी। यह भी आरोप है कि जब पीड़ित अपने दोस्तों के साथ दोपहर में उक्त समुदाय के क्षेत्र में गया, तो उस समुदाय के लोगों ने छत से पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप पीड़ितके सिर में चोटें आईं तथा वह नीचे गिर पड़ा। इसके पश्चात, उक्त 12 आरोपियों एवं अन्य लोगों ने कथित तौर पर तेज चाकू/घातक हथियारों से पीड़ित की हत्या कर दी। अपनी जांच के दौरान, स्थानीय पुलिस को प्राथमिकी में नामित उक्त 12 आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक सबूत मिले एवं उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें   कृषि मंत्री के निर्देश पर अमल शुरू: आदिवासी अंचल में शत-प्रतिशत किसानों का केसीसी बनाने विशेष अभियान

बाद में, स्थानीय पुलिस ने सक्षम अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया। वर्तमान में, सभी आरोपपत्रित आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत मामले की आगे की जांच हेतु जारी रखा गया एवं इसे जांच हेतु सीबीआई ने अब अपने हाथों में ले लिया है।

इन 12 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है FIR:-

1. Nawab Khan S/o Saihtar Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
2. Jalil Khan S/o Maksum Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
3. Basir Khan S/o Bahal Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
4. Mukhtar Mohd. S/o Rashid Mohd. R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
5. Safiq Mohd. S/o Pila Mohd. R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
6. Abdul Khan S/o Akbar Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
7. Akbar Khan S/o Ramjan Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
8. Mohd. Janab S/o Nizamuddin Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
9. Ayub Khan S/o Sardar Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
10. Nizamuddin S/o Karamuddin R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
11. Rashid Khan S/o Bahal Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
12. Kallu Khan S/o Jamal Khan, R/o Village Shaktighat Biranpur, PS Saja, Distt. Bemetara, Chhattisgarh
******************

Share