प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 4 मई 2024।
लोकसभा के तीसरे चरण में प्रदेश की सात लोकसभा सीटों के लिए 7 मई मतदान होना है और इसको लेकर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रदेश की व्यापारिक प्रतिष्ठान को दोपहर 1 बजे तक बंद करने का निर्णय लिय है।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चि_ी लिखकर कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जागरूकता के लिए चेम्बर द्वारा चलाए जा रहे महाभियान पहले मतदान फिर दुकान के तहत 7 मई को सभी व्यापारी एसोसिएशन, संगठन इकाईयां और पदाधिकारी सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग प्रजातंत्र के लिए अनिवार्य है। पारवानी ने कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ की सफलता के लिए मंगलवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे के बाद ही खोले जाए।