12 May 2025, Mon 11:15:20 PM
Breaking

रेत की अवैध स्टॉक : 1 जेसीबी सहित हाइवा जप्त, गौण खनिज प्रभारी ज्योति सिंह ने की कार्यवाही

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 7 मई 2024| 

अवैध रेत खनन और अवैध भंडारण पर गौण खनिज प्रभारी ज्योति सिंह के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी कड़ी में धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर मगरलोड जनपद के अंतर्गत आने वाले मेघा के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई की गई जहा 1 जेसीबी, 2 हाइवा जप्त कर मगरलोड थाना को सुपुर्द किया गया ,साथ ही एक हाइवा को अवैध परिवहन करते बिना पीट पास के जप्त कर बिरेझर थाने को सुपुर्द किया गया।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित उनके कार्यालय में मंत्रिमंडल के नवनियुक्त सदस्यों ने मुलाकात की

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed