रेत की अवैध स्टॉक : 1 जेसीबी सहित हाइवा जप्त, गौण खनिज प्रभारी ज्योति सिंह ने की कार्यवाही

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 7 मई 2024| 

अवैध रेत खनन और अवैध भंडारण पर गौण खनिज प्रभारी ज्योति सिंह के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

 

इसी कड़ी में धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर मगरलोड जनपद के अंतर्गत आने वाले मेघा के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई की गई जहा 1 जेसीबी, 2 हाइवा जप्त कर मगरलोड थाना को सुपुर्द किया गया ,साथ ही एक हाइवा को अवैध परिवहन करते बिना पीट पास के जप्त कर बिरेझर थाने को सुपुर्द किया गया।

Share
पढ़ें   आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का वार्षिक सम्मेलन : कांग्रेस नेता शशि थरूर और RBI के पूर्व गवर्नर हुए शामिल, CM भूपेश बोले : "देख की संपत्ति को बेचना ही गुजरात मॉडल"