10 Apr 2025, Thu 3:26:11 AM
Breaking

हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक दंगा भड़काने की नाकाम कोशिश करने के मामले में मुख्य आरोपी शाहरुख ईरानी को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 9 मई 2024|

दिनांक 22 4.2024 को हनुमान जयंती के अवसर पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 469/2024, धारा 147,148,149,153(ए),295(ए)भादवि ,25 ,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था,  मामले में आरोपी  ईशान अली , जांबाज अली ,  सुधीर बेलदार को गिरफ्तार किया जा चुका  है । मामले का मुख्य आरोपी शाहरुख ईरानी घटना दिनांक से फरार चल रहा था , जिसे गिरफ्तार करने हेतु सरकंडा पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था,  कल दिनांक 8.5.2024 को आरोपी शाहरुख अली को सरकंडा पुलिस द्वारा गिरफतार कर पूछताछ किया गया आरोपी शाहरुख ईरानी का मुख्य भूमिका पाए जाने पर आज दिनांक  09.05.24 को गिरफ्तार माननीय में प्रस्तुत किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया है ।
         

 

दिनांक 22 4.2024 को हनुमान जयंती के अवसर पर आरोपी शाहरुख ईरानी पिता शेर अली निवासी ईरानी मोहल्ला बिलासपुर के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डीजे की धुन पर हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणियां करते हुए फरसा , तलवार आदि लहरा कर जुलूस निकालकर धार्मिक दंगा भड़काने का प्रयास किया था ।

उल्लेखनीय है कि आरोपी शाहरुख ईरानी पूर्व का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना सरकंडा में मारपीट,  गाली गलौज के 02 मामले पूर्व से दर्ज है ।

Share
पढ़ें   CG में आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला : बदले गए कई जिलों के आबकारी अधिकारी, गजेंद्र कुमार सिंह को बलौदाबाजार की कमान, देखें पूरी लिस्ट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed