कांग्रेस की करारी हार पर BJP मीडिया प्रमुख अमित चिमनानी का कांग्रेस पर निशाना : सोशल मीडिया ‘X’ में पोस्ट कर लिखा : “हमारे नेता तो कई राज्यों में सीट कम आने पर भी इस्तीफा दे रहे, लेकिन आप…….इसे बेशर्मी कहते हैं क्या?”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 जून 2024

पूरे देश में कांग्रेस 250 सीटों पर लड़ी और 99 सीटों पर जीत हासिल की । लेकिन कई राज्य ऐसे रहे जिसमें कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया और कई राज्य ऐसे रहे जिनमें पार्टी के बड़े नेता धराशयी हुए और पार्टी का परफॉर्मेंस भी काफी कमजोर रहा । कुछ ऐसे ही राज्यों में से एक राज्य छत्तीसगढ़ भी है । यहां कांग्रेस के बड़े –  बड़े नेता चुनावी मैदान में थे लेकिन सबको मुंह की खानी पड़ी और बड़ी हार का सामना करना पड़ा ।

 

 

कांग्रेस की इस बड़ी हार पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रमुख अमित चिमनानी ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया है । अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए अमित चिमनानी ने लिखा है -:

यूपी में 33 और महाराष्ट्र में 9 सीटे जीतने के बाद भी भाजपा नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफे की पेशकश कर दी लेकिन कई राज्यो में जीरो पर आउट कांग्रेस का कोई नेता हार की जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं न इस्तीफे की पेशकश की ,इसे बेशर्मी कहते है क्या?छ: ग कांग्रेस मौन कब तोड़ेगी?

 

https://x.com/caamitchimnani/status/1798943422507815264?t=YQZFgZ7h9UPYPqX6R4ZMjQ&s=19

 

दो दिन पहले भी अमित चिमनानी ने पोस्ट करते हुए लिखा था -:

https://x.com/caamitchimnani/status/1798191937226457586?t=8ZHKsi3GK-0zMNWbMRo1jA&s=19

Share
पढ़ें   कोरोना राहत कोष : प्रदेश के शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन का 1 दिन का कटेगा वेतन, मुख्यमंत्री राहत कोष में जायेगा पैसा, पढ़िये आदेश में क्या लिखा?