प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 जून 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे कैबिनेट संग अयोध्या जाकर भगवान श्री रामलला के दर्शन करने वाले हैं । मीडिया24 न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार सीएम विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रीमंडल संग 28 जून को अयोध्या जाकर भगवान श्री राम लला जी के दर्शन करेंगे ।
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा था कि वो भगवान श्रीरामलला का दर्शन करने अपने पूरे कैबिनेट के साथ अयोध्या जायेंगे । अब रामलला के दर्शन की भी तारीख तय हो चुकी है ।
प्रदेश की साय सरकार चला रही योजना
छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की तीर्थ यात्रा ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है।
- प्रतिवर्ष लगभग 20,000 तीर्थयात्रियों को श्री रामलला दर्शन के लिये ले जाया जाएगा।
मुख्य बिंदु:
- छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और बजट पर्यटन विभाग इस योजना के कार्यान्वयन में सहायता करता है ।
- तीर्थयात्रा के लिये पात्रता 18 से 75 वर्ष के छत्तीसगढ़ मूल निवासियों के लिये होगी, जो ज़िला मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण में फिट पाए जाते हैं।
- तीर्थयात्रा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर है और परिवहन की सुविधा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के सहयोग से की जाएगी।
- लाभार्थियों को संबंधित ज़िला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन से उनके आवास तक लाया और वापस ले जाया जाएगा।
- श्री रामलला दर्शन योजना के तहत हर साल 20000 यात्रियों को मुफ्त में ट्रेन के माध्यम से अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कराया जायेगा ।