10 Apr 2025, Thu 5:55:28 PM
Breaking

नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे : रायपुर में वरिष्ठों का हुआ सम्मान, पूर्व अध्यक्ष अमित चिमनानी भी हुए सम्मानित

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 1 जुलाई 2024

नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर आज रायपुर ब्रांच ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने  राष्ट्र और प्रोफेशन के लिए दी गई सेवाओं लिए वरिष्ठ जन को सम्मानित किया।

 



पूर्व अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी,संजय बिल्थरे, रवि अग्रवाल, आशुतोष श्रीवास्तव,मदन उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल,संजीव राठी,शशिकांत चंद्राकर,दीपिका नतथानी,श्याम सुंदर अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल,विनय पलसानिया, सिद्धार्थ पारख,योगेश पुरोहित जितेंद्र खनूजा,चेतन तारवानी,सुमित बड़वानी, आशीष सेवक,मनमिश राजपाल, रीना जैन सहित वरिष्ठ जन का सम्मान हुआ।


सीआईआरसी के पूर्व अध्यक्ष जीएस अग्रवाल व किशोर बरडिया,रायपुर ब्रांच अध्यक्ष धवल शाह,सचिव रश्मि बांगला,मैनेजिंग कमिटी से रवि,ग्वालानी,विकास गोलछा ,गोपाल अग्रवाल,रवि जैन माजूद रहे।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय 12 और 13 सितम्बर को लेंगे कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : आज जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर से राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की करेंगे समीक्षा; कल कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की करेंगे समीक्षा, जानिए पूरा कार्यक्रम....

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed