IFFCO : इफको नैनो उर्वरक उपयोग संवर्धन हेतु महा अभियान शुरू

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर


प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 5 जुलाई 2024

नैनो उर्वरक उपयोग संवर्धन हेतु महा अभियान का शुभारंभ इफको माननीय प्रबंध निदेशक डा. उदय शंकर अवस्थी एवं  विपणन निदेशक योगेन्द्र कुमार द्वारा सीधे प्रसारण में दिनांक 01 जुलाई 2024 को किया गया एवं माडल नैनो ग्राम की नीव रखी गई एवं इस नई योजना के बारे में किसानों को अवगत कराया गया। पुरे देश में कई स्थानों से किसान भाई इस सीधे प्रसारण में जुड़े । राज्य छत्तीसगढ़ में भी ग्राम आरंग, रावेली जिला रायपुर, ग्राम अछोली जिला राजनंदगांव, ग्राम लाटाबोड़ जिला बालो, ग्राम गाडाडीह जिला बेमेतरा से किसान जुड़ कर इस योजना के बारे में जानकारी ली।


इस योजना के तहत जो किसान इन कलस्टर ग्राम के अंदर आते है, उन्हे 25 प्रतिशत अनुदान पर नैनो  उर्वरकों की खरीदी में छूट दी जायेगी। इन ग्रामों में नैनो उर्वरकों का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से होगा इसके लिये, ड्रोन उद्यमी भी तैयार है एवं साथ ही किसानों को ड्रोन से नैनो उर्वरकों के छिड़काव में 100 रु/एकड़ की दर से इफको द्वारा अनुदान मिलेगा। प्रबंध निदेशक डा. उदय शंकर अवस्थी का कहना है की इस योजना के तहत किसान नैनो उर्वरकों का उपयोग करने हेतु प्रेरित होंगे एवं कई सालों से रासायनिक खादों का जो अंधाधुन उपयोग हो रहा वो भी कम होगा साथ में फसल, मिट्टी, वायु एवं जल पर जो इन दानेदार खादों से बुरा प्रभाव पड़ रहा वो कम होगा।

 

 

 


विपणन निदेशक योगेन्द्र कुमार किसानों को संभोधित करते हुऐ नैनो उर्वरकों के उपयोग विधि, मात्रा एवं लाभ पर चर्चा किऐ। इसके बाद देश के कई स्थानों से किसान अपना नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग से फायदे व अपना अनुभव सभी के साथ साझा किये। इस अवसर पर ड्रोन उद्यमी भी उपस्थित रहें व ड्रोन से नैनो उर्वरक का छिड़काव कर प्रदर्शन भी दिखाया गया, ड्रोन से 5-7 मिनटों में एक एकड़ खेत में असानी से, स्पष्ट रुप से छिड़काव हो जाता है।

पढ़ें   जांजगीर चांपा: दो वाहनों में टक्कर, जिंदा जल गए ड्राइवर और हेल्पर, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू


छत्तीसगढ़ स इफको राज्य विपणन आर.एस.तिवारी एवं उपमहा प्रबंधक डा. एस.के.सिंह उपमहा प्रबंधक राजेश गोले की उपस्थिति में इफको ई-बाजार आरंग, रायपुर में किसान गोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से लाइव जुड़ा गया एवं नमो ड्रोन दीदी, पुष्पा यादव, प्रगतिशील किसान नरेंद्र साहु व अन्य किसान भी उपस्थित रहें।

Share