8 May 2025, Thu 3:51:42 PM
Breaking

नक्सलियों ने अपह्रित तीन ग्रामीणों में से एक की हत्या कर दी, दो को किया रिहा

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 11 जुलाई 2024

जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम साकलेर से नक्सलियों ने दो दिन पहले 3 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। बुधवार को जंगल में कथित जनअदालत लगाकर अपह्रित तीन ग्रामीणों में से एक ग्रामीण माड़वी राजाराव उम्र 20 वर्ष की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने शव को परिजन के सुपुर्द भी कर दिया है। वहीं मारपीट में घायल दो ग्रामीणों को नक्सलियों बुधवार रात रिहा कर दिया है।फिलहाल इस मामले को लेकर अब तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। विदित हो कि लगातार मुठभेड़ों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने से बौखालाये नक्सली दो दिन पहले नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को ग्राम साकलेर से अपहरण के बाद जन अदालत लगाकर अपह्रित ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर सभी को मारा-पीटा गया।

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के 7 स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी बधाई, कहा- "स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर हो रही है सुधार और विस्तार"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed