माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी : ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी तक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप, दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित; भारत सरकार ने लिया संज्ञान

Bureaucracy Education Exclusive Latest National बड़ी ख़बर

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 19 जुलाई 2024

दुनियाभर में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने से कई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई दिक्कत के कारण उड़ानों, एयरपोर्ट, बैंक वह शेयर मार्केट सहित तमाम सेक्‍टर पर असर पड़ा है।

 

 

 



विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं किया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है। इस संबंध में अभी माइक्रोसाफ्ट के पक्ष का इंतजार है। बताया जा रहा है कि खराबी को ठीक किया जा रहा है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, सिडनी और पर्थ एयरपोर्ट पर भी यात्री चेक-इन नहीं कर पा रहे हैं। फ्लाइटरडार 24 ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि सिडनी, मेलबर्न और ब्रिस्बेन में विमान खड़े हैं। सिडनी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक तकनीकी खराबी ने कुछ एयरलाइन संचालन और टर्मिनल सेवाओं को प्रभावित किया है।

Share
पढ़ें   बकरी पालन से जिंदगी में आई खुशहाली : मनरेगा से बने शेड ने बकरी पालन व्यवस्था को दी मजबूती, चंपाबाई ने 6 महीने में ही कमाए 89 हजार रूपए