CM विष्णुदेव साय का आज दोपहर दो बजे नीति आयोग की बैठक में उद्बोधन : बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ सदन नई दिल्ली से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली


प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली, 27 जुलाई 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज प्रातः 9 बजे नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुँचे। मुख्यमंत्री की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दोपहर दो बजे उद्बोधन और 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा मे  शासन की योजनाओं पर प्रजेंटेशन होगा ।

 

 

 

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री साय बैठक में छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं, चुनौतियों और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और डिजिटल अधोसंरचना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा, वे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।

Share
पढ़ें   गांव में बिक रहे कच्ची शराब के खिलाफ यहां की महिलाओं द्वारा बनाई जा विशेष रणनीति, अवैध कच्ची शराब को लेकर महिलाओं में है काफी आक्रोश