8 May 2025, Thu 9:56:36 AM
Breaking

Paris Olympics 2024 : एक और मेडल की उम्मीद टूटी, बढत बनाने के बाद हारे निशांत देव, कहा- अन्याय हुआ, अंदर तूफान उठ रहा है, ये यहां खत्म नहीं हुआ, अब शुरुआत हुई है…

ब्यूरो रिपोर्ट
पेरिस, 05 अगस्त 2024

भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक में युवा बॉक्सर निशांत देव से पदक की उम्मीद थी लेकिन उनको क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा. चैंपियन की तरह लड़ने वाले इस भारतीय स्टार के मेडल का सपना मैक्सिको के मुक्केबाज के खिलाफ मुकाबले में जजों के स्प्लिट डिसिजन के बाद टूट गया. भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने कहा कि ‘अन्याय’ के बाद उनका सपना ‘दुःस्वप्न’ में बदल गया है जिसने उनके दिल को ‘क्रोध और उदासी’ से भर दिया है.

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता 23 साल के निशांत शनिवार को पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के बॉक्सर से हार मिली. दूसरे वरीय प्रतिद्वंद्वी वाले मार्को वर्डे अल्वारेज के खिलाफ निशांत 1-4 से हार गए. वह हालांकि मुकाबले में हावी दिख रहे थे. निशांत ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘कोई भी वास्तव में नहीं जानता कि मैंने कितनी मेहनत की, इस सपने को साकार करने के लिए मैंने कितने अनगिनत घंटे समर्पित किए और मैंने अपने प्रशिक्षण में कितनी ईमानदारी और सच्चाई दिखाई. हर दिन इस लक्ष्य की ओर एक कदम था, हर बलिदान मेरी प्रतिबद्धता का प्रमाण था.’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘और एक क्रूर क्षण में यह सब मेरे से छीन लिया गया. निशांत ने कहा कि यह नुकसान इतना भारी लगा कि उन्हें ‘ऐसा लगा जैसे मेरे से सब कुछ छीन लिया गया हो. इस अन्याय ने मुझे भारी दिल और भावनाओं की बाढ़ में छोड़ दिया. क्रोध, निराशा और उदासी आपस में जुड़ी हुई थी जिससे मेरे भीतर एक तूफान पैदा हो गया.’’इस मुक्केबाज ने कहा, ‘‘ऐसा लगा जैसे एक सपना एक पल में दुःस्वप्न में बदल गया. जजों के स्कोर सुनकर ऐसा लगा जैसे मेरे शरीर में कुछ भी नहीं बचा है. दर्द इतना तीव्र था कि मुझे लगा कि मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता.’’

पढ़ें   CG में बिना फिटनेस और टैक्स के गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा : परिवहन विभाग द्वारा ऑटोमैटिक ई-चालान की व्यवस्था, राज्य के विभिन्न मार्ग में तैयार हुआ एएनपीआर सिस्टम

हालांकि निशांत ने कड़ी मेहनत करने और समझदार बनकर लौटने की कसम खाई. उन्होंने लिखा, ‘‘मैं भले ही पदक से चूक गया हूं लेकिन मुझे एक नया लक्ष्य मिला है. मेरी यात्रा यहीं खत्म नहीं होती. यह नए सिरे से शुरू होती है. मैं कड़ी ट्रेनिंग करूंगा, समझदारी से लड़ूंगा और पहले से भी ज्यादा जोरदार वापसी करूंगा. यह मेरे ओलंपिक सपने का अंत नहीं है – यह एक ऐसा अध्याय है जो मेरी अंतिम जीत को और भी सार्थक बना देगा.’’

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed