स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में ‘डिजी यात्रा’ का शुभारंभ आज : नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू वीसी के माध्यम करेंगे विधिवत शुभारंभ, क्यूआर कोड स्कैन कर आप भी कर सकते है डिजी यात्रा में रजिस्ट्रेशन…

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 6 सितम्बर 2024

स्वामी विकानंद एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराई जा रही ‘डिजी यात्रा’ सुविधा का विधिवत शुभारंभ नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू वीसी के माध्यम करेंगे. नायडू विशाखापट्टनम विमानतल पर स्वयं डिजी यात्रा का शारंभ करेंगे और साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एयरपोर्ट्स रार, भुवनेश्वर, कोयम्बटूर, डेबोलीम, इंदौर, बागडोगरा, रांची और पटना यरपोर्ट्स में इस सुविधा का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा.

 

 

 

बता दें, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापु राममोहन नायडू विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा का शुभारंभ करेंगे. वहीं जबकि अन्य 8 हवाई अड्डों (भुवनेश्वर , कोयंबटूर, डेबोलीम , इंदौर , बागडोगरा , रांची , पटना , रायपुर) पर इसका शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा.रायपुर एयरपोर्ट में किया गया ट्रायलस्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में डिजी यात्रा सुविधा का ट्रायल 25.06.2024 से प्रारंभ हुआ था और वर्तमान में लगभग 10-13 प्रतिशत यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.

डिजी यात्रा के माध्यम से हवाई यात्रा करने की प्रक्रिया के दो मुख्य भागों में बंटी है:

1. ऐप के माध्यम से एक बार नामांकन.

2. अपनी यात्रा से पहले क्रेडेंशियल साझा करना.

नीचे दिए गए क्यूआर कोड स्कैन कर आप डिजी यात्रा में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

Share
पढ़ें   वैट पर 'तकरार' : राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का सरकार पर हमला, विष्णुदेव साय बोले : "कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के पैसा को असम, यूपी के चुनाव में बहा रही है, सरकार नहीं मानी तो ईंट से ईंट बजा देंगे", 20 नवंबर को प्रदेश भर में चक्काजाम