26 Apr 2025, Sat 11:08:42 PM
Breaking

बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत : आफत बनकर आई बारिश, आसमान से आए बिजली ने ली सात की जान

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 08 सितंबर 2024
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आसमान से गिरी बिजली ने सात लोगों की जान ले ली । जानकारी के मुताबिक जिले के मोहतरा गांव की यह दर्दनाक घटना है । खेत में काम करने के दौरान जब भारी बारिश हुई, तो पानी से बचने सभी पेड़ नीचे के खड़े हो गए और सात की जान चली गई ।

लटूवा के पास मोहतरा गांव का है पूरा मामला

 

बारिश के कारण तालाब किनारे खड़े थे सभी लोग

मृतकों के नाम
1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष
2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष
3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष
4. थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष
5. पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल
6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष
7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल

घायलों के नाम
1. विशंभर पिता थनवार
2. बिट्टू साहू
3. चेतन साहू

Share
पढ़ें   रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक में रचनात्मक कार्यों पर जोर, 5 जून से चलेगी वृक्षारोपण महाअभियान

 

 

 

 

 

You Missed