11 May 2025, Sun 12:58:21 PM
Breaking

बीएड प्रशिक्षित सहायकों शिक्षकों के समर्थन में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का CM को पत्र, विधि सम्मत संसाधन एवं समर्थन देने की अपील

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र प्रेषित किया है। बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों द्वारा बीते दिनों छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओंकार सिंह से पेंशन बाड़ा स्थित के कार्यालय में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी रामनारायण मिश्रा के माध्यम से मुलाकात कर सेवा सुरक्षा के संबंध में समर्थन मांगा था। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सेवा सुरक्षा के संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया की विधि सम्मत संसाधन एवं समर्थन प्रदान किया जाए।

 

बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर समर्थन प्रदान करने पर बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Share
पढ़ें   मुख़्यमंत्री जनदर्शन स्थगित : 12 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित, इस गुरुवार होने वाला जनदर्शन अपरिहार्य कारणों से स्थगित

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed