13 Apr 2025, Sun 2:48:27 PM
Breaking

CG में सड़क में फेंका गया मृत गौवंशों को : मोहतरा – गोरधा सड़क पर फेंके गए मृत गौ वंश, ग्रामीणों ने कहा – ‘बाहर से लाकर फेंके गए गौवंश..’

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 13 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर गौ वंशों को मृत अवस्थाएं सड़क में फेंका गया है । इस बार कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले गोरधा – मोहतरा मार्ग पर मृत गौ वंशों को फेंका गया है । जानकारी के मुताबिक मृत गौ वंशों की संख्या 5 है ।

 

घटनास्थल पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने बताया कि मृत गायों को संख्या 5 है और प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत हुआ है, ऐसा लग रहा है। पशु चिकित्सक ने बताया कि पोस्टमार्टम हो रहा है और पोस्टमार्टम होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर मौत कैसे हुई है?

पहले भी हुई है गौवंशों की इस क्षेत्र में दुर्दशा

आपको बताते चलें कि इससे पहले जिले के ही पलारी थाना अंतर्गत आने वाले कोसमंदी – गातापार मार्ग पर 22 मृत वंशों के शव फेंक दिए गए थे और वहां भी दम घुटने से मौत की खबर आने आई थी । लेकिन, अभी तक पुलिस ने उस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है । ऐसे में देखना महत्वपूर्ण होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है?

Share
पढ़ें   जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने ली कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक : रात्रि 12.30 तक होलिका दहन के निर्देश ; मुखौटे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित, हुड़दंग करने और अशांति फैलाने पर होंगी सख्त कार्यवाही

 

 

 

 

 

You Missed