मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जनदर्शन में बढ़ी सुविधाएं : जनदर्शन में आने वाले लोगों की सुविधा का रखा जा रहा विशेष ध्यान, दिव्यांगजनों की सुविधा के मद्देनजर उनके लिए बैट्री चालित ऑटो, चाय-पानी एवं स्वल्पाहार का भी किया गया है प्रबंध

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 सितंबर 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में दूर-दराज से प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जनदर्शन में आए लोगों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वयं निर्देश दिए हैं। जिसके बाद आज जनदर्शन में पहुंचे लोगों के लिए सुविधाएं और बेहतर हुई हैं, मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश आसानी से , बिना परेशानी के हो रहा है। लोगों के लिए चाय-पानी एवं स्वल्पाहार का प्रबंध भी किया गया है।

जनदर्शन में आए दिव्यांगजनों की सुविधा के मद्देनजर उनके लिए बैट्री चालित ऑटो भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात कर आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।

Share
पढ़ें   छात्रों के लिए अच्छी खबर : प्रदेश के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार राजस्थान के कोटा में बनाएगी, छात्रावास, CM भूपेश बघेल ने CM अशोक गहलोत को पत्र लिखकर निःशुल्क भूखण्ड आबंटित करने का किया आग्रह