9 May 2025, Fri 2:48:19 PM
Breaking

रोजगार सृजन के ठोस प्रयासों से छत्तीसगढ़ सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शामिल: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 25 सितंबर 2024

छत्तीसगढ़ ने देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा रोजगार सृजन के क्षेत्र में किए गए ठोस प्रयासों का यह सकारात्मक परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज हमने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

यह सर्वेक्षण भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। खासतौर पर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ अब बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ चुका है।

 

यह कम बेरोजगारी दर राज्य की बड़ी सफलता को दर्शाती है और निश्चित ही यह प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। समस्त छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

Share
पढ़ें   हैदराबाद में निर्माणाधीन इमारत गिरने से जांजगीर-चांपा के 3 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया दुःख

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed