CM विष्णु देव साय द्वारा जशपुर जिले के 100 कुंभकार शिल्पकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण : अखिलभारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के आभार के साथ माटी कला बोर्ड की टेराकोटा योजना के अंतर्गत कला के निखार और आय वृद्धि का महत्वपूर्ण प्रयास

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 सितम्बर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 100 कुंभकार शिल्पकारों को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भी भेंट की।

अखिलभारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के प्रांत संरक्षक श्री शम्भू नाथ चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चाक से कंुभकारों की कला में अधिक निखार आएगा और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में 195 ग्रामों में 2236 कुम्भकार परिवारों के 100 शिल्पकारों है। इन सभी को निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चॉक वितरित किया गया है।

 

 

 

उल्लेखनीय है कि माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक चाक कुम्भ शिल्पकारों को 22 हज़ार 2 सौ लागत के इलेक्ट्रॉनिक चाक कुंभकारों को निःशुल्क प्रदान किये जाते हैं।

Share
पढ़ें   Pm Modi visit in Chhattisgarh: पीएम मोदी की रायपुर रैली से पहले मौसम ने ली करवट, बारिश का दौर जारी