पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा : एम्स से चोरी हुये रेडियोधर्मी डस्टबीन मामले में तीन आरोपी गिरफ़्तार, डस्टबीन के रेडिएशन से हो सकता था बड़ा हादसा

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 अक्टूबर 2024

* एम्स अस्पताल से 06 लाख कीमती मंहगा रेडियोधर्मी लीड डस्टबीन हुआ चोरी
* चोरी की सूचना मिलते ही तत्काल 03 घंटे में ही थाना आमानाका पुलिस ने किया बरामद
* प्रकरण में 03 आरोपी गिरफ्तार*

रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ( AIIMS HOSPITAL) के नाभिकीय विभाग में रखे रेडियोधर्मी lead डस्टबीन की चोरी होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर थाना आमानाका पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर रेडियोधर्मी डस्टबिन बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें एम्स अस्पाल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि चोरी हुआ रेडियोधर्मी lead डस्टबीन कोई आम डस्टबीन नहीं है, उक्‍त डस्टबीन में कैंसर के ईलाज से सम्बंधित अपशिष्ट पदार्थ के रेडियेशन को समाप्त करने हेतु रेडियेशन डस्टबीन में रखा जाता है, जो बहुत क़ीमती है, जिसकी कीमत करीबन 6 लाख रूपये है।

डॉक्टर बताते हैं कि इसके आम जन के संपर्क आने पर आम नागरिकों के स्वास्थ्य में बुरा प्रभाव पड़ सकता था, जिसे एम्स अस्पताल नाभिकीय विभाग मे आउटसोर्स में काम करने वाले सफाई कर्मचारियो के द्वारा चोरी करने की शंका बताई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी आमानाका द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को जानकारी दिया गया। उनके दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते पश्चिम रायपुर, नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा आजाद चौंक के मार्गदर्शन पर में थाना प्रभारी आमानाका को टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये आउटसोर्स के तीन सफाई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर ख़ुलासा हुआ है।

तीन सफाई कर्मचारियों ने ही lead डस्टबीन को चेारी करना बताये व अपने पास रखे होना बताया। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुये रेडियाधर्मी lead डस्टबीन को बरामद कर एम्स अस्पताल नाभिकीय विभाग कर्मचारियों से संपर्क कर एम्स अस्पताल नाभिकीय विभाग में सुरक्षा के साथ भिजवाया गया।

पढ़ें   ग्राम पंचायत मोहदी के विकास में अतिक्रमण रोड़ा, धड़ल्ले से चल रहा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का खेल, आखिर कब चलेगा प्रशासन का बुलडोजर?

 

मामले में तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 347/2024 धारा 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार बंजारे, भूपेंद्र कुमार पटेल व राजकुमार साहू हैं। उक्त कार्यवाही मे थाना आमानाका से प्रभारी निरीक्षक सुनील दास, सउनि सुरेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक दीपक कुमार पाण्डेय का कार्य सराहनीय रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *