CM विष्णु देव साय आज सैन्य प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन : पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का करेंगे हस्तांतरण, धमतरी और गंगरेल में मंदिर दर्शन व जल जगार महोत्सव में लेंगे भाग, जानिए पूरा कार्यक्रम…

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 5 अक्टूबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिन विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों से भरा रहेगा। वे सुबह 9:30 बजे रायपुर स्थित अपने निवास से रवाना होंगे और साईं कॉलेज मैदान, एन.एच. रोड पहुंचेंगे। वहां 9:45 बजे से 1:00 बजे तक *सैन्य प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह* और *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 18वीं किस्त के हस्तांतरण* का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री कार से अपने निवास लौटेंगे, जहां 1:15 बजे से उनके आवासीय कार्यक्रम निर्धारित हैं। शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री फिर से प्रस्थान करेंगे और 4:35 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर से धमतरी के लिए रवाना होंगे। 5:05 बजे वे पुलिस लाइन हेलीपैड, धमतरी पहुंचेंगे और कार द्वारा मां अंगारमोती मंदिर जाएंगे, जहां 5:10 से 5:25 तक मंदिर दर्शन करेंगे।

 

 

5:25 बजे मुख्यमंत्री धमतरी से प्रस्थान कर 6:00 बजे बर्रिदा लेक व्यू रिसॉर्ट, गंगरेल पहुंचेंगे। वहां वे *जल जगार महोत्सव* शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे, जो शाम 6:00 से 8:00 बजे तक चलेगा। इसके बाद वे 8:00 बजे गंगरेल से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

समापन के बाद, मुख्यमंत्री रात 9:00 बजे अपने निवास पर लौटेंगे।

Share
पढ़ें   इंडिया रूरल कोलोक्वि: ग्रामीण गरीबी और असमानता की चुनौतियों पर हुआ संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *