15 May 2025, Thu 11:55:22 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला : तंत्र-मंत्र के बहाने साहिल खान ने राजू सिंह बनकर आधा दर्जन से ज्यादा युवतियों की लूटी आबरु, फर्जी आधार कार्ड के जरिए लव जिहाद और ठगी का खुलासा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 8 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ के सिटी कोतवाली थाने में लव जिहाद का एक नया और गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी साहिल ख़ान ने खुद का नाम राजू सिंह बताकर आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियों की आबरू लूटी। यह मामला तब उजागर हुआ जब एक पीड़िता ने साहिल ख़ान के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 

पीड़िता के अनुसार, उसकी और साहिल की मुलाकात करीब छह महीने पहले अमलीडीह गांव की एक चाय की दुकान पर हुई थी। साहिल ने पीड़िता को तंत्र-मंत्र सिखाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। साहिल ने खुद को हिंदू बताकर पीड़िता का विश्वास जीता और फिर कई अन्य लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया।

इतना ही नहीं, आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया, जिसमें उसने अपना नाम ‘राजू सिंह’ दर्शाया। आरोपी ने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर न केवल लड़कियों का शोषण किया बल्कि कई युवकों से भी लाखों रुपए की ठगी की।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साहिल ख़ान के खिलाफ लव जिहाद, बलात्कार और ठगी के गंभीर मामले दर्ज किए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि साहिल लंबे समय से इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था और उसने कई युवतियों को अपने जाल में फंसाया था।

बाइट-1: पीड़िता ने बताया, “साहिल ने खुद को हिंदू बताकर मेरा भरोसा जीता और तंत्र-मंत्र सिखाने के बहाने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया। मैंने उसे कभी शक नहीं किया क्योंकि उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था।”

पढ़ें   स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूलों में 9117 पदों पर होगी भर्ती 

 

 

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed