7 May 2025, Wed
Breaking

दशहरा पर रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम : WRS कॉलोनी और रावणभाठा में मुख्य आयोजन के दौरान 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती, सिविल ड्रेस में भीड़ के बीच रहेंगे जवान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 अक्टूबर 2024

रायपुर में दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्य आयोजन स्थलों में **WRS कॉलोनी** और **रावणभाठा मैदान** शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटने की संभावना है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, **WRS कॉलोनी** में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

पुलिसकर्मी वर्दी में ही नहीं, बल्कि सिविल ड्रेस में भी भीड़ के बीच तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। खासकर बड़े VIP मूवमेंट और महत्वपूर्ण आयोजनों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा के मद्देनज़र जिले भर में पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है, जिससे दशहरा के उत्सव को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। पुलिस प्रशासन का दावा है कि वह हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालवाड़ी योजना के दूसरे चरण में 4318 बालवाड़ियों का किया शुभारंभ

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed