11 Apr 2025, Fri 10:11:53 PM
Breaking

CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ, गन्ना उत्पादन के घटते रकबे पर मुख्यमंत्री ने की चिंता जाहिर

प्रमोद मिश्रा

जशपुर, 22 अक्टूबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक प्रारंभ हुई मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से मांगे सुझाव।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्राधिकरण अंतर्गत नए काम जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। पुराने काम जो अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें निरस्त करने के भी दिए गए निर्देश दिये।सीएम ने कहा कि छोटे छोटे काम को शीघ्र पूर्ण करें। कार्य पूर्ण होने में विलंब नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्राधिकरण की बैठक में सदस्य की मांग पर सरगुजा जिले में गन्ना उत्पादन के घटते रकबे पर चिंता जाहिर करते हुए उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करने के निर्देश दिए|सदस्य द्वारा बताया गया कि लुण्ड्रा में सब्जी की बहुत खेती होती है, लोग निजी बाज़ार से महंगे में पौधे खरीदते हैं, इस समस्या को सुनकर मुख्यमंत्री ने सरकारी स्तर पर नर्सरी लगाकर सस्ते में पौधे उपलब्ध कराने की बात कही, उन्होंने बंद नर्सरी शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों को उनकी मांग के सन्दर्भ में पत्र प्रस्ताव देने की बात कही|

Share
पढ़ें   CG के मेधावी छात्रों के सपनों को मिली ऊंची उड़ान : जगदलपुर से रायपुर के लिए विद्यार्थियों ने भरी उड़ान, कलेक्टर ने विद्यार्थियों से किया अपना वादा निभाया, आजादी महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे सभी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed