CG के उदंती सीता नदी अभ्यारण में 21.48 हेक्टेयर वन भूमि मुक्त : 12 साल से अतिक्रमण की गई वनभूमि से 16 अतिक्रमणकारियों को किया बेदखल, 8,000 पेड़ों की कटाई के बाद रोपे गए सिर्फ 600 पौधे

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा
गरियाबंद, 23 अक्टूबर 2024

उदंती सीता नदी अभयारण्य प्रशासन ने एक बार फिर जंगल की जमीन पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। तैरेंगा रेंज के गोना बीट में 21.48 हेक्टेयर वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 16 अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, इन अतिक्रमणकारियों ने जंगल के 8,000 पेड़ों को काटकर जमीन को खेती के लिए उपयोग किया था। कब्जाधारियों ने यह जमीन धान और मक्का की फसल उगाने के लिए अन्य किसानों को लीज पर दी थी। प्रशासन ने पिछले 12 सालों से जारी इस कब्जे को हटाने के लिए धमतरी जिले के वन अमले का भी सहयोग लिया।

 

 

 

बेदखली के बाद वन विभाग ने जमीन पर वाटर हार्वेस्टिंग पिट खोदने के साथ-साथ 600 से अधिक पौधे भी रोप दिए, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके।

Share
पढ़ें   राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की कल से शुरुआत, DGP डी एम अवस्थी ने ली पुलिस कर्मियों की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *