प्रमोद मिश्रा
गरियाबंद, 23 अक्टूबर 2024
उदंती सीता नदी अभयारण्य प्रशासन ने एक बार फिर जंगल की जमीन पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। तैरेंगा रेंज के गोना बीट में 21.48 हेक्टेयर वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 16 अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इन अतिक्रमणकारियों ने जंगल के 8,000 पेड़ों को काटकर जमीन को खेती के लिए उपयोग किया था। कब्जाधारियों ने यह जमीन धान और मक्का की फसल उगाने के लिए अन्य किसानों को लीज पर दी थी। प्रशासन ने पिछले 12 सालों से जारी इस कब्जे को हटाने के लिए धमतरी जिले के वन अमले का भी सहयोग लिया।
बेदखली के बाद वन विभाग ने जमीन पर वाटर हार्वेस्टिंग पिट खोदने के साथ-साथ 600 से अधिक पौधे भी रोप दिए, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके।