10 May 2025, Sat 10:11:52 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर. एस. विश्वकर्मा ने CM विष्णु देव साय को आयोग का प्रतिवेदन सौंपा : अन्य पिछड़ा वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति के अध्ययन का है समावेश

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 अक्टूबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आज यहां मंत्रालय में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर. एस. विश्वकर्मा ने आयोग का प्रतिवेदन सौंपा। इस आयोग का गठन तीन माह पहले अन्य पिछड़ा वर्ग की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति के अध्ययन के लिए किया गया था।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य यशवंत वर्मा, बलदाऊ राम साहू, हरिशंकर यादव, कृष्णा गुप्ता, शैलेन्द्री परगनिहा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद तथा मुख्यमंत्री और नगरीय विकास विभाग के सचिव डॉ. बसव राजू एस., सचिव राजस्व अविनाश चंपावत उपस्थित थे।

 

Share
पढ़ें   ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ रायपुर में FIR, कोतवाली थाने में मामला दर्ज

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed