प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 7 नवंबर 2024
भारतीय रोड कांग्रेस (IRC) का 83वां वार्षिक सत्र आज से रायपुर में शुरू हो रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव करेंगे। डिप्टी सीएम आज शाम 5 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भारतीय रोड कांग्रेस की तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
इस प्रदर्शनी में निर्माण से जुड़ी नई तकनीकों और प्रयोगों पर चर्चा की जाएगी, जो सड़क निर्माण, रखरखाव और उन्नति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में मददगार साबित हो सकती हैं।
शाम 5:45 बजे डिप्टी सीएम अरुण साव प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे, जिसमें वह प्रदर्शनी के बारे में अधिक जानकारी देंगे और इस क्षेत्र में होने वाली नई पहल पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न प्रमुख अधिकारी और विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।
भारतीय रोड कांग्रेस का यह सत्र एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां सड़कों से जुड़ी उन्नत तकनीकी जानकारी और नवाचारों पर गहन चर्चा होगी, जो भविष्य में सड़क निर्माण और यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सहायक होगी।