मुंगेली में मिक्सबॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का एक दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न, 100 से अधिक युवाओं ने सीखे आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीक

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़

दुर्गा प्रसाद तिवारी

मुंगेली, 9 नवंबर 2024

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, मुंगेली में मिक्सबॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का एक दिवसीय आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार विनोद रायसागर, अध्यक्षता बबलू ठाकुर (समाजसेवी), और विशिष्ट अतिथि पंकज दास, प्रदेश संयोजक, सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़, की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

 

 

मुख्य अतिथि विनोद रायसागर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खिलाड़ियों को हार-जीत की भावनाओं से परे होकर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता के उचित मूल्य तब ही मिलते हैं जब हम प्रयासों में निरंतरता बनाए रखते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष बबलू ठाकुर ने आत्मरक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि आज के सामाजिक परिवेश में बालिकाओं को आत्म-सम्मान और आत्मरक्षा के लिए खुद को तैयार करना आवश्यक है, और इसके लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण एक वरदान सिद्ध हो सकता है।

पंकज दास ने अपने संबोधन में जीवन में वरिष्ठजनों के संघर्ष, त्याग, और तपस्या से सीखकर सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया। उन्होंने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और सतत प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।

इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिला और पुरुष युवाओं ने मिक्सबॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों को मुव्हमेंटो, साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिला मिक्सबॉक्सिंग संघ, मुंगेली और सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन का संचालन प्रिंसिपल ऑफ मार्शल आर्ट्स शिहान वरुण पांडे ने किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सेंसेई रूखमणी रानू और हरिश चौहान ने प्रशिक्षण दिया। महिला प्रमुख कोच रूखमणी रानू ने विशेष रूप से आकस्मिक स्थितियों में आत्मरक्षा के लिए आसपास की सामग्रियों को हथियार के रूप में प्रयोग करने के टिप्स दिए।

पढ़ें   7 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दीपक बैज ने दी जानकारी

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव साहू (नवागढ़), टेकराम साहू (बेमेतरा), जितेश्वर साहू (मुंगेली), संजय वर्मा (पंडरिया), और आशुतोष लोहरा का योगदान सराहनीय रहा। आयोजन के समापन पर आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *