7 May 2025, Wed 3:53:33 PM
Breaking

CM विष्णुदेव साय का आज बस्तर दौरा: चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक, मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट तक हेलीपैड से दौरा, रात में जगदलपुर में विश्राम, जानें पूरा कार्यक्रम…

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 नवंबर 2024 (सोमवार):
CM विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर रहेंगे, जहां वे विकास कार्यों की समीक्षा और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बैठकें और स्थल भ्रमण शामिल हैं।

कार्यक्रम विवरण:
सुबह 9:55 बजे, मुख्यमंत्री निवास, रायपुर से कार द्वारा पुलिस ग्राउंड हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकोट के लिए रवाना होंगे।

सुबह 11:05 बजे, बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक चित्रकोट में आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक मुख्यमंत्री आरक्षित रहेंगे। इसके बाद वे चित्रकोट से हेलीकॉप्टर द्वारा मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


शाम 4:35 बजे, जगदलपुर स्थित रेस्ट हाउस में आगमन के साथ मुख्यमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम समाप्त होगा, जहां वे रातभर विश्राम करेंगे।

यह दौरा बस्तर क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने और जनता से जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   नाबालिग किशोरी को भगाने का मामला, साइबर सेल व पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर अपहृता को बरामद करते हुए आरोपी को भी किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed