24 Apr 2025, Thu 9:18:56 AM
Breaking

CG में बड़ी कार्रवाई : प्रभारी प्राचार्य के साथ व्याख्याता और डिप्टी रेंजर निलंबित, स्कूली छात्रा से RAPE के बाद हुई कार्रवाई

• वन विभाग ने रेंजर को, तो प्रभारी प्राचार्य और व्याख्याता को शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

मनेंद्रगढ़, 27 नवंबर 2024

मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी जिले के जनकपुर में नाबालिग छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है । पुलिस की कार्रवाई के बाद चारों आरोपी सरकारी नौकरी में जिस-जिस विभाग में पदस्थ थे उनपर विभागीय कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है ।

 

वन विभाग की कार्रवाई के बाद अब एक और कार्रवाई की गई है । लोक शिक्षण संचनालय ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी प्रिंसिपल अशोक कुमार कुशवाहा और लेक्चरर कुशल सिंह परिहार को सस्पेंड किया है । यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पत्र के आधार पर की गई है । बता दें कि गैंगरेप मामले में इससे पहले वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए वन मंडल मनेंद्रगढ़ में पदस्थ आरोपी उप वन क्षेत्रपाल (डिप्टी रेंजर) बनवारी सिंह को निलंबित किया है । यह निलंबन आदेश मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वनवृत्त अंबिकापुर से जारी हुआ है ।

क्या था मामला?

स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में सरकारी स्कूलों के तीन शिक्षकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि लड़की के साथ 15 और 22 नवंबर को जनकपुर थाना क्षेत्र में दो बार बलात्कार किया गया था तथा इस संबंध में पीड़िता की शिकायत के आधार पर मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कर ली गई है। सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ के दो शिक्षकों, सरकारी प्राथमिक विद्यालय देवगढ़ के हेड मास्टर और वन विभाग के कर्मचारी के रूप में हुई है।

पढ़ें   CG में पंचायत सचिवों की हड़ताल स्थगित : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के प्रयास के बाद 57 दिनों तक चले आंदोलन को किया गया स्थगित, चंद्रदेव राय के साथ सचिवों ने की CM से मुलाकात

घर छोड़ने के बहाने किया रेप

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के अनुसार, 15 नवंबर को हेड मास्टर एक अन्य सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा को पढ़ाई में मदद करने के बहाने अपनी कार में बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था। उसकी गाड़ी में दो और टीचर पहले से बैठे थे। उनके मुताबिक, तीनों ने कथित तौर पर बारी-बारी से लड़की के साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड भी किया और उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो वे इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे।

ब्लैकमेल कर किया दोबारा रोप

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों ने लड़की को ब्लैकमेल किया और 22 नवंबर को वन विभाग के कर्मचारी के किराए के घर में फिर से उसके साथ बलात्कार किया। वन विभाग के कर्मचारी ने भी इस अपराध में उनका साथ दिया था। अधिकारियों ने बताया कि धमकी के बाद लड़की डर गई थी लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मंगलवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई।

तीनों आरोपी शिक्षक निलंबित

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed