देवेंद्र फडणवीस का CM बनना तय : एकनाथ शिंदे ने जताया मोदी और शाह का आभार, बोले : “BJP के CM में मुझे कोई दिक्कत नहीं…”, कल होगा देवेंद्र के नाम का ऐलान

Bureaucracy Exclusive Latest TRENDING नई दिल्ली बड़ी ख़बर महाराष्ट्र

मुंबई, 27 नवंबर 2024

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद महायुति में CM कौन को लेकर चली आ रही चर्चा अब खत्म होने के कगार पर है । दरअसल, आज महायुति के घटक दल शिवसेना (शिंदे) के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कह दिया कि उन्हें PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो बोलेंगे वो स्वीकार है । शिंदे ने कहा कि BJP का अगर कोई सीएम बनता है, तो उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं है ।

एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी की तारीफ करते कहा कि पिछले ढाई साल में मोदी जी एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, मुझे राज्य का मुख्यमंत्री बनाया और हमेशा मेरे साथ रहे ।

 

 

 

ऐसे में एक बात तय है कि कल जब नई दिल्ली में देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार अमित शाह और नरेंद्र मोदी से मिलेंगे तो इस बात पर भी सहमति बन जाएगी कि किसके कितने मंत्री रहेंगे ।

कैसा रहा परिणाम?

भाजपा ने रिकॉर्ड 132 सीटें जीतीं, कांग्रेस भी पहली बार केवल 16 सीटों पर सिमट गई। महाराष्ट्र में हमेशा से निर्दलीय विधायकों की बड़ी संख्या रही है। इस बार चुनाव में 2,087 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे, जो 2019 के 1,400 निर्दलीयों की तुलना में लगभग 50% अधिक हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अगुवाई वाले महायुति ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया। महायुति महायुति को 235 और एमवीए को 47 सीटों पर जीत मिली। निर्दलीय और एआईएमआईएम जैसे कुछ छोटे दल सिर्फ 6 सीटें जीत पाए। बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली। यह बीजेपी का राज्य में उच्चतम स्कोर है। महायुति की घटक शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई। महाविकास आघाड़ी में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना सिर्फ 20 सीटों पर जीत पाई। कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी 10 पर सिमट गई। समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिलीं। बीजेपी ने वोट प्रतिशत में भी सभी को पीछे छोड़ दिया। पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले।

Share
पढ़ें   नीति आयोग ने फिर की तारीफ : नीति आयोग ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना को सराहा, नीति आयोग ने कहा - 'सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *