प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 02 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती मामले में बीएड अभ्यर्थी सरकार को गुहार लगा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में सहायक शिक्षक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अब बीएड अभ्यर्थी अपनी सेवाओं को लेकर चिंतित हैं। बीएड के चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि वो उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं..पर नौकरी से वंचित रखने पर तीन हज़ार शिक्षकों और उनके परिवार के सामने संकट पैदा हो जाएगा।
इस मामले में छत्तीसगढ़ शालेय संघ के बैनर तले बीएड अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा सचिव से मुलाकात करके विषय की जानकारी दी, साथ ही अभ्यर्थियों ने सरकार से आग्रह किया है कि पीड़ित सहायक शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए छत्तीसगढ़ सरकार उचित निर्णय ले और पीड़ित सहायक शिक्षकों को न्याय दिलाए।