राज्य के दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में योजनाओं की सौगात, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर 3 दिसंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, पुनर्वास एवं उनके हित के संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में दिव्यांगजन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि राज्य में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित हैं। इनमें सामाजिक सहायता कार्यक्रम, पेंशन योजनाएं, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण, छात्रवृत्ति आदि शामिल हैं। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण तथा हित में बेहतर कार्य कर रही है और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।

 

 

 

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजनों को समाज का भरपूर समर्थन और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन देश और प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, सचिव समाज कल्याण विभाग भुवनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजन और संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जांजगीर-चांपा जिले के सेवा समिति संस्थान और निःशक्तजन कल्याण संघ को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया।

समारोह में 130 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक बैटरी चालित ट्राइसाइकिल और अन्य उपकरण वितरित किए गए। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी के रूप में श्रवण बाधित श्रेणी में कोरबा जिले के प्रकाश खाकसे और अस्थि बाधित श्रेणी में जांजगीर-चांपा जिले के संतोष बंजारे को पुरस्कृत किया गया।

पढ़ें   कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने किया पदभार ग्रहण

दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 05 दंपत्तियों को एक-एक लाख रुपये और 05 दंपत्तियों को 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन राशि के चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *