20 Mar 2025, Thu 7:45:21 PM
Breaking

बीजापुर में नक्सलियों का खौ़फनाक कदम : एक ही दिन में दो पूर्व सरपंचों की निर्मम हत्या, सोशल मीडिया पर बेटी की मार्मिक अपील भी रही बेअसर

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर, 05 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ही दिन में दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी है। ये घटनाएँ भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सुकलु फरसा और कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या से जुड़ी हुई हैं। नक्सलियों ने दोनों सरपंचों का अगवा किया और बाद में उनकी निर्मम हत्या कर दी।

 

जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर को नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बिरयाभूमि गांव से पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण किया था, जबकि नैमेड थाना क्षेत्र के कडेर गांव से सुखराम अवलम को मुर्गा बाजार से अगवा किया गया था। दोनों की हत्याएँ अब अंजाम तक पहुंच चुकी हैं।

नक्सलियों ने सुकलु फरसा के शव पर एक प्रेस नोट भी जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि वह भाजपा पार्टी से जुड़े थे। माओवादियों ने कहा कि उन्होंने पूर्व सरपंच को तीन बार पार्टी से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी बात न मानने पर नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

पूर्व सरपंच के अपहरण के बाद उनकी बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया के जरिए पिता को छोड़ने की अपील की थी, लेकिन नक्सलियों ने उसे भी नजरअंदाज करते हुए हत्या कर दी।

बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।

Share
पढ़ें   CG विधानसभा अपडेट : विधानसभा में विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से हुआ अस्वीकृत, CM भूपेश बघेल ने कहा - 'अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं'

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed