कोंडागांव में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही: करोड़ों की एंबुलेंस बिना रजिस्ट्रेशन बनी कबाड़, मरीज स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित, 6 महीने से कार्रवाई का इंतजार

Bureaucracy Exclusive Latest बस्तर संभाग

प्रमोद मिश्रा

कोंडागांव, 13 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण करोड़ों रुपये की एंबुलेंस वाहन कबाड़ हो गई हैं। यह वाहन जिले के दूर-दराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए खरीदे गए थे, लेकिन अब ये वाहन जिला अस्पताल के परिसर में धूल खा रहे हैं।

 

 

वाहनों की खरीदी 2017 से लेकर 2019-20 में की गई थी, लेकिन वाहन शाखा प्रभारी की गलती के कारण इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। आरटीओ विभाग ने भी समय पर रजिस्ट्रेशन न होने के कारण हाथ खड़े कर दिए हैं।

इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने बताया कि इस लापरवाही को लेकर कलेक्टर और राज्य शासन को अवगत कराया गया है, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मरीजों ने बताया कि इन वाहनों के बिना उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Share
पढ़ें   नर्मदा प्रकटोत्सव में पहुंचे लोकसभा सांसद अरुण साव, माता नर्मदा की मंदिर दर्शन कर लिया मेले का भी आनंद