14 May 2025, Wed 2:57:08 PM
Breaking

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शिक्षक मो. शाहिद गिरफ्तार : पढ़ाने के नाम पर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, DEO ने आरोपी शिक्षक को किया है निलंबित

• छात्राओं ने कहा – मो. शाहिद हमें इधर – उधर टच करते हैं

बलरामपुर, 18 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल, बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल में शाहिद नामक शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है । घटना सनावल माध्यमिक शाला का है । स्कूल की छह छात्राओं ने शिक्षक मोहम्मद शाहिद पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।

 

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि शिक्षक मोहम्मद शाहिद अक्सर कक्षा में उन्हें अकेला करके अश्लील हरकतें करता था। छात्राएं इस डर से किसी को कुछ नहीं बता पा रही थीं कि कहीं शिक्षक उन्हें और परेशान न करे।

परिजनों ने क्या कहा?

जब छात्राओं ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया तो वे बेहद आहत हुए। परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

Share
पढ़ें   सौगात : दुर्ग जिले के ग्राम कौही में 57.55 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का CM भूपेश बघेल ने लोकार्पण-भूमिपूजन, CM बोले : "छत्तीसगढ़ की नवाचारी योजनाएं दिखा रही है पूरे देश को रास्ता"

 

 

 

 

 

You Missed