CG में पत्नी बनी ईसाई, पति को किया टॉर्चर तो पति ने लगाया मौत को गले : फांसी के फंदे पर झूल गया पति, सुसाइड नोट में लिखा – ‘पत्नी धर्म परिवर्तन कर चुकी और….”

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

बालोद, 20 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ में पत्नी के धर्म परिवर्तन करने से आहत पति ने मौत को गले लगा लिया । प्रदेश में यह ऐसा दूसरा मामला है, जब पत्नी के धर्म परिवर्तन के बाद टॉर्चर से पति ने मौत को गले लगाया हो । पहला मामला धमतरी के अर्जुनी थाना के पोटियाडीह से या था ।

दरअसल, बालोद जिले के अर्जुंदा के वार्ड क्रमांक 11 के रहने वाले गजेंद्र देवांगन ने थाने में लिखित शिकायत किया था कि उसकी पत्नी राकेश्वरी देवांगन ने ईसाई धर्म अपना लिया है, जिसके कारण वह बार – बार मायके जाती है और इसके चलते हमारा विवाद भी होता है । इसको लेकर मृतक ने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की गुजारिश भी की थी ।

 

 

आत्महत्या करने से पहले मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

पहला मामला धमतरी जिले से आया था

धमतरी जिले के पोटियाडीह गांव में पति ने आत्महत्या कर ली थी ।  आत्महत्या से पहले पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर आत्महत्या की वजह लिखी थी । अपने स्टेटस पर मृतक ने लिखा कि वो अपनी पत्नी से परेशान है. उसकी पत्नी उसपर धर्मांतरण का दबाव बनाती है पत्नी के परिवार वाले भी इसमें शामिल हैं । रात के वक्त अक्सर उसकी पत्नी उसे धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाती है और धार्मिक बातें बोलकर परेशान करती है । अर्जुनी पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है ।

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव

पढ़ें   उत्तराखंड के चुनाव प्रचार में टी एस : हरीश रावत के विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुँचे मंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधायक शैलेष पांडेय ने भी मांगा जनता से आशीर्वाद

मृतक पति ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले दोनों झूठे हैं. उसकी शादी झूठ बोलकर कराई गई ।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *