CG के गरियाबंद जिले में ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर 7 करोड़ की ठगी: 800 दिनों में पांच गुना रकम का झांसा देकर 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

गरियाबंद, 21 दिसंबर 2024| गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र में ऑनलाइन करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। “ट्रेड एक्सपो” नाम की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से 200 से अधिक लोगों से करीब 7 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पांच गुना रकम का दिया झांसा

एक साल पहले जिले के कुछ शिक्षकों के समूह ने इस कंपनी का प्रचार-प्रसार किया। व्हाट्सएप ग्रुप और ज़ूम ऐप के जरिए ऑनलाइन मीटिंग कर लोगों को 800 दिनों में रकम पांच गुना करने का लालच दिया गया। कंपनी ने तीन महीने तक निवेशकों के खातों में रकम डालकर विश्वास बढ़ाया। लेकिन तीन महीने बाद भुगतान बंद कर दिया, जिससे निवेशकों को ठगी का एहसास हुआ।

 

 

7 करोड़ की ठगी, पुलिस परिवार के लोग भी बने शिकार

जालसाजी के चलते कई निवेशकों ने अपनी जमीन-जायदाद बेचकर और उधार लेकर कंपनी में पैसा लगाया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ठगी के शिकार लोगों में पुलिस परिवार के लोग भी शामिल हैं।

पुलिस की कार्रवाई

शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।

सावधानी बरतने की अपील

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन स्कीम में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी और सावधानी बरतें, ताकि ऐसे धोखाधड़ी से बचा जा सके।

Share
पढ़ें   CG में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं महिला कार्यकर्ता और सहायिका

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *