CG में कांग्रेस की बड़ी बैठक 27 को : JCCJ के विलय और बागियों की घर वापसी पर होगी चर्चा, कांग्रेस में वापसी के लिए बनाई गई समिति की होगी बैठक

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

रायपुर, 23 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी बैठक 27 दिसंबर को राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली है । बैठक में समिति के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, एसए संपत कुमार, विजय जांगिड, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू और मोहन मरकाम शामिल होंगे । बैठक में कांग्रेस के निलंबित नेता और JCCJ के विलय पर चर्चा होगी । माना जा रहा है कि कांग्रेस के बागी नेता जो निलंबित हैं, उनकी वापसी कांग्रेस में हो सकती है ।

क्यों निलंबित किए गए थे नेता

दरअसल, 2023 में राज्य में विधानसभा के चुनाव हुए थे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद संगठन में फूट पड़ गई थी। कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी तो कुछ नेताओं ने पार्टी के कार्यशैली पर सवाल उठाया था। जबकि कुछ नेताओं पर भितरघात का आरोप लगा था। जिसके बाद इन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। कई नेताओं ने पार्टी के सीनियर नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

 

 

 

Share
पढ़ें   कांग्रेस ने भाजपा के विरोधाभास का बदला भाजपा से नही छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से लिया है- राजेश मूणत, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्मृति चित्र प्रदान कर कराया गृहप्रवेश

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *