CG में 2,161 करोड़ के शराब घोटाले पर ED का बड़ा एक्शन: पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर छापा, नेताओं-अफसरों पर शिकंजा

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

रायपुर, 28 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर पर छापा मारा। ईडी की टीम ने रायपुर के धरमपूरा स्थित उनके आवास पर छानबीन की।

करीबियों पर भी गिरी गाज
इस छापेमारी के दौरान कवासी लखमा के करीबी माने जाने वाले सुशील ओझा के रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित घर पर भी ईडी की टीम पहुंची और पूछताछ शुरू की।

इसके साथ ही, सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के शासकीय आवास पर भी ईडी ने छापा मारा। सुकमा के नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी अधिकारी जांच कर रहे हैं।

 

 

2,161 करोड़ के शराब घोटाले में कार्रवाई
ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि भूपेश बघेल सरकार के दौरान शराब सिंडिकेट के जरिए 2,161 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। आरोप है कि तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी इस सिंडिकेट की जानकारी थी और उन्हें हर महीने 50 लाख रुपए का कमीशन दिया जाता था।

ACB ने इस मामले में 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें कवासी लखमा का नाम भी शामिल है। ईडी ने इस घोटाले में गहराई से जांच करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।

शासन और नेताओं पर सवाल
ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा सिंडिकेट सरकारी इशारों पर काम कर रहा था। अब इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

Share
पढ़ें   संस्कृत विद्यामंडलम् छत्तीसगढ़ द्वारा दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम घोषित

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *