प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती पर संकट गहरा सकते हैं । दरअसल, राजनांदगांव जिले में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई थी, उसके बाद भर्ती को रद्द किया गया था । अब सूबे के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान देते कहा है कि जहां भी गड़बड़ी की शिकायत आएगी वहां जांच कराएंगे । गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गड़बड़ी सही मिली तो जरूरत पड़ी तो रद्द भी कराया जाएगा ।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 5 हजार 967 पदों पर आरक्षकों की सीधी भर्ती हो रही है। राजनांदगांव गड़बड़ी में फंसे एक पुलिसकर्मी ने सुसाइड भी किया था।
रायपुर में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एक भी जुगाड़ वाला सिलेक्शन नहीं होगा। सारे सिलेक्शन शुध्दता के साथ होंगे। साथ ही कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि इन लोगों को अपनी भर्ती प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। PSC घोटाले में अभी और कितने जेल के अंदर जाएंगे, उस पर ध्यान देना चाहिए। शराब घोटाला, कोयला घोटाला में लोग अंदर हैं, इन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
राजनांदगांव की भर्ती में क्या क्या हुआ?
राजनांदगांव पुलिस भर्ती को CM साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने रद्द किया है। दुर्ग IG दीपक कुमार झा ने जांच के लिए SIT टीम बनाई है। भर्ती में करीब 3 हजार अभ्यर्थियों के अंकों की गलत एंट्री की गई है। इस मामले में एक अभ्यर्थी, 4 कॉन्स्टेबल समेत अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
संदिग्धों के वॉट्सऐप और मोबाइल की जांच की जा रही है। भर्ती रद्द होने पर कांग्रेस ने कहा कि जिसने शिकायत की उसे ही जेल में डाल दिया। घपला हुआ है, गड़बड़ी हुई है, युवाओं के हक को बेचा गया है।
अभ्यर्थी, कंपनी और पुलिसकर्मियों पर FIR
गृहमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी, कंपनी और पुलिसकर्मियों पर FIR है। इस पूरी घटना से एक सीख लेकर ऐसी जांच अन्य स्थानों पर भी कराई जाएगी। एक-एक सिलेक्शन बिल्कुल क्षमता के आधार पर कराया जाएगा।