रायपुर, 31 दिसंबर 2024| प्रदेश में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, और राजधानी रायपुर में एक बार फिर से दो युवकों की हत्या की घटना सामने आई है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांठा इलाके में देर रात तीन अज्ञात आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल लाया गया, लेकिन एक युवक ने रात 3 बजे और दूसरा सुबह 7 बजे दम तोड़ दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने हमला किया। मृतकों की पहचान कृष्णा यादव और सचिन बडोले के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जबकि घटना के बाद इलाके में तनाव और सनसनी का माहौल है।