रायपुर, 01 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन IPS अफसरों का तबादला किया गया है । इस लिस्ट में नौ IPS अफसरों का नाम है ।
ध्रुव गुप्ता को पुलिमहानिरीक्षक SIB, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर बनाया गया है । तो वहीं अभिषेक शांडिल्य को उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है । गिरिजाशंकर जायसवाल को उप पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवा) पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, सुजीत कुमार केके उप पुलिस महानिरीक्षक (ट्रेनिंग) पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, अभिषेक मीना को उप पुलिस महानिरीक्षक (दूरसंचार) पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, संतोष सिंह को सहायक पुलिस महा निरीक्षक(सीसी टीनएस/एससी आरबी) पुलिस मुख्यालय, अभिषेक पल्लव को पुलिस अधीक्षक, राज्य पुलिस अकादमी चन्द्रखुरी रायपुर और लक्ष्य शर्मा को सेनानी, 5वीं वाहिनीं, छसबल की जिम्मेदारी मिली है ।