BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त : छत्तीसगढ़ के लिए विनोद तावड़े को मिली जिम्मेदारी, पीयूष गोयल को उत्तरप्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी किया गया नियुक्त

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

नई दिल्ली, 02 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष के लिए संगठन चुनाव कराने जा रही है । इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के साथ मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है । छत्तीसगढ़ में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति तो हो गई है, लेकिन जिला अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है ।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी विनोद तावड़े को दी गई है । वहीं उत्तर प्रदेश के लिए मंत्री पीयूष गोयल को जिम्मेदारी मिली है । गुजरात की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव को मिली है ।

 

 

विनोद तावड़े महाराष्ट्र से आते हैं, जिन्होंने एबीवीपी से राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी और राष्ट्रीय सचिव भी बने थे । महाराष्ट्र में 2014 से लेकर 2019 तक कैबिनेट मंत्री भी रहे ।

किस राज्य के लिए किस नेता को मिली जिम्मेदारी, जानिए?

अंडमान निकोबार के लिए तमिलिसाई सुंदरराजन, आंध्र प्रदेश के लिए पीसी मोहन, अरुणाचल प्रदेश के लिए सर्बानंद सोनोवाल, असम के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत, चंडीगढ़ के लिए सरदार नरिंदर सिंह रैना, छत्तीसगढ़ के लिए विनोद तावड़े, दादरा और नगर हवेली-दमन और दीव के लिए डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, हरियाणा के लिए भूपेंद्र यादव, हिमाचल प्रदेश के लिए डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के लिए संजय भाटिया, केरल के लिए प्रह्लाद जोशी, लद्दाख के लिए जयराम ठाकुर, लक्षद्वीप पोन. राधाकृष्णन, मेघायल के लिए जॉर्ज कुरियन, मिजोरम के लिए वानति श्रीनिवासन, नागालैंड के लिए वी. मुरलीधरन, ओडिशा के लिए संजय जायसवाल, पुदुचेरी के लिए तरुण चुघ, राजस्थान के लिए विजय रूपाणी, सिक्किम के लिए किरण रिजिजू, तमिलनाडु के लिए जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना के लिए कुमारी शोभा करंदलाजे और त्रिपुरा के लिए जुएल ओराम को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

पढ़ें   वैलेंटाइन डे स्पेशल : राजधानी रायपुर में है लव मैरिज वाला मंदिर, हर साल 2 हज़ार से अधिक प्रेमी जोड़े की होती है शादी, अब तक 28 हज़ार से ज्यादा प्रेमी जोड़े ने की यहां शादी, पढ़िये प्रेम की मंदिर की कहानी

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *